जनित बीमारी की रोकथाम के लिए अंतर्विभागीय बैठक संपन्न
झाबुआ |जिले में वैक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आज अंतर्विभागीय बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने की बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी, सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसौदिया, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को मलेरिया की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।कलेक्टरडॉ.अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जब भी फील्ड में भ्रमण पर जाये, तो जनजागरूकता के लिए लोगो को बताये कि रूके हुए पानी की निकासी करे। घर की टंकी, मटकी, कूलर, बाल्टी इत्यादि का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदले, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। बुखार आने पर जनदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्त की जॉंच अवश्य करवाये।
No comments:
Post a Comment