शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार टलने के आसार
भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार टलने के आसार हैं। इसके पीछे तीन नगरीय निकायों में चुनाव कराने की घोषणा होना बड़ा कारण सामने आया है। उधर चुनाव की घोषणा होते ही समान्य प्रशासन विभाग भी नए कक्षों को तैयार करने और स्टेट गैराज प्रबंधन नई गाड़ियां ओके रखने के मामले में चुप बैठ गये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिये थे कि जून माह के अंत तक मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस संकेत के बाद प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गर्इं थीं। जीएडी ने नये मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्षों को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ प्रमुख सचिव, सचिव और उप सचिव के चेंबर लेने का मन बना लिया था। वहीं मप्र स्टेट गैराज में नई और अच्छी गाड़ियों को तैयार किया जाने लगा था। लेकिन पिछले तीन दिन से देखा गया है कि इन तैयारियों से हाथ खींच लिये गए हैं।तीन निकायों में चुनाव: राज्य नर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद मंडीदीप, मैहर और नगर परिषद ईसागढ़ में आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 15 जुलाई को होना है। इन स्थानों पर टिकट का वितरण एक जुलाई तक होना है। इतने कम समय में चुनाव के लिए बिसात बिछाना भाजपा के लिए जरूरी हो गया है। संगठन सूत्रों की माने तो सत्ता और संगठन चुनाव के वक्त किसी तरह की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहता। यही वजह है कि मंत्रिमंडल विस्तार वह एक महीने और टालना चाहता है।मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है। संगठन से जब इस मामले में राय मांगी जाएगी वह अपनी राय से उन्हें अवगत करा देगा।नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ,नहीं मिले निर्देश:......इस मामले में स्टेट गैरेज के प्रभारी और उपसचिव संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें अब तक मंत्रियों के लिए नए वाहनों की व्यवस्था करने को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
No comments:
Post a Comment