उज्जैन | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रात: 11:30 बजे ग्राम निनोरा हेलीपेड पहुंचे। श्री चौहान हवाई मार्ग से निनोरा आये। यहाँ सांसद एवं वैचारिक कुम्भ मंथन के संयोजक श्री अनिल माधव दवे, सांसद डॉ.चिंतामणि मालवीय, इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे व अन्य जनप्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मौके पर मौजूद कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष एवं पंचक्रोशी यात्रा उप समिति के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पंचक्रोशी यात्रा के किसी एक पड़ाव या उप पड़ाव स्थल पर पधारने का आमंत्रण भी दिया।
No comments:
Post a Comment