घाट पर होम गार्ड के दक्ष तैराकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा

 उज्जैन | सिंहस्थ महापर्व के लिए प्रशासन द्वारा सभी बुनियादी सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी पर बने सभी घाट पर होम गार्ड के दक्ष तैराकों की व्यवस्था की गई है। सिद्धवट के दाये-बायें, ओखलेश्वर, कालभैरव, विक्रांत, भैरव घाट, भर्तृहरी घाट पर 7 नाव और 197 तैराक की जीवन रक्षक उपकरणों के साथ 8-8 घण्टे की ड्यूटी लगाई गई है।कालभैरव जोन के जिला कमाण्डेंट श्री एल.बागर ने बताया कि होमगार्ड सौनिकों को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए प्रतिदिन परेड करवाई जा रही है। सिंहस्थ महापर्व को सफल बनाने के लिए लगन और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment