धर्म के काम में किसी से कोई गिला शिकवा नहीं
उज्जैन |जब मन में कूट-कूट कर आस्था भरी हो, उसके आगे तथ्य, अतथ्य सभी बाते फेल हैं। धर्म के काम में किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। मन में आस्था और भगवान शिव का नाम लेकर यात्री पंचक्रोशी यात्रा पूरी करते हैं। देवास जिले के भंवरासा गांव के यात्रियों ने ये बाते कहीं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें ईश्वर की कृपा से सम्पूर्ण यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है और खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी प्रशासन द्वारा अच्छी तरह से की गई हैं। पंचक्रोशी यात्रियों ने अवगत कराया कि पेयजल की भी कोई समस्या नहीं और जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा चाय-नाश्ते, खाने आदि कि व्यवसथा भी की गई थी। हजारों यात्री पंचक्रोशी यात्रा पूर्ण कर निरंतर नगर में प्रवेश कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन पंचक्रोशी मार्ग कानीपुरा ग्राम के समीप उनके फार्म हाऊस से देर रात्रि से निरंतर यात्रियों को स्वलपाहार करवा रहे हैं। इस काम में मजार प्रबंधक श्री मुस्तफा भाई और उनके साथियों की ओर से पांच क्विंटल पोहे उपलब्ध कराये गये हैं। यात्रा मार्ग में नगर प्रवेश की ओर विभिन्न समाज सेवियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वलपाहार की व्यवस्था की गई है। शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन के साथ स्वलपाहार वितरण के समय श्री नवीन आर्य, श्री इस्माईल भाई, श्री मुल्ला हसन भाई, इब्राहिम भाई, मोइनभाई, मुर्तजाअली उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment