उज्जैन । आज शाम हुई तेज बारिश ,तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगो की हुई मृत्यु। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये।गम्भीर घायलों के लिए 50-50 हजार रूपये,और घायलों के लिए 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त बीमा राशि दी जायेगी।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने सभी शहरवासियों से बाहर से आये श्रद्धालुओं का सत्कार करने और उनका सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बतया की श्रद्धालुओं के लिए चिमनगंज कृषि उपज मंडी में रुकने व् खाने के प्रबंध किया गया है। प्रसाशन व् स्वयं सेवी सस्थाओ ने स्तिथि पर काबू पाया मेला क्षेत्र में बिजली बहाल । ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य । किसी को घबराने की जरुरत नहीं ।ज्योतिषियो के अंनुसार सिंहत्थ पर छाये चाण्डाल योग के कारण उक्त घटना घटि पर ईस्वर की कृपा से बड़ा हादसा टल गया ।
No comments:
Post a Comment