नल-जल योजना की विद्युत सप्लाई निरंतर हो -भार्गव

भोपाल | नल-जल योजना की विद्युत सप्लाई बाघित नही होना चाहिये। जो ट्रांसफार्मर खराब हैं वह तुरंत बदले जायें। नगर की सड़कों की जानकारी के बोर्ड सड़क निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा लगाये जायेंगे। बोर्ड में सड़क निर्माण का वर्ष और संबंधित एजेंसी का उल्लेख रहेगा। जिला योजना समिति की बैठक में पंचायत, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं सहकारिता और जिला प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने यह निर्देश दिये। बैठक में महापौर श्री आलोक शर्मा, भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ओम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, विधायक श्री आरिफ अकील, श्री विश्वास सारंग, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, कलेक्टर श्री निशांत वरबड़े, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, आयुक्त नगर निगम श्रीमती छवि भारद्वाज मौजूद थे। बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था और सड़कों के संबंध में चर्चा के दौरान तय किया गया कि सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी द्वारा की जाये। इसकी जानकारी होना जरूरी है कि सड़क को किस एजेंसी द्वारा कब बनवाया गया। इस संबंध में तय किया गया कि नगर में सीपीए, बीडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम आदि की सड़कें होने से एजेंसी द्वारा निर्माण की गयी सड़क का बोर्ड लगाया जाये।सिरोंज-बैरसिया-भोपाल मार्ग में बैरसिया से भोपाल के बीच में मार्ग में आने वाली 3 पुलिया का काम अधूरा होने से आवागमन में दिक्कत होती है और वर्षाकाल में यातायात बाधित हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये गये हैं कि वह पुलिया का निर्माण कार्य सबसे पहले करें और इस बात को ध्यान में रखें कि वर्षाकाल में भोपाल-बैरसिया मार्ग अवरुद्ध न हो। बैठक में पेयजल के संबंध में दी गयी जानकारी में बताया गया कि नगर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जा रही है। सदस्यों द्वारा पेयजल सप्लाई से जुड़े बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर बदलने पर देर नहीं होने की बात पर प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस ट्रांसफार्मर से पेयजल सप्लाई को बिजली दी जा रही है, उसके खराब होने पर तुरंत या अधिकतम 24 घंटे में बदल दिया जाये। जिले में पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आना चाहिये। बैठक में जिला शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय महापुरुषों के नाम पर स्कूलों के नामकरण करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 16 स्कूल के नाम राष्ट्रीय महापुरुषों के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और खासतौर पर हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा के लिये जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की 10 मई को होने वाली बैठक में सभी प्रस्ताव रखे जायें, ताकि अस्पताल में जरूरतों के हिसाब से सुविधाएँ देने में और अधिक सुधार किये जायें। बैठक में जे.पी. हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की जायेगी। बैठक में आँगनवाड़ी भवन में लाइट लगाने सहित अन्य अनेक विषयों पर चर्चा की गयी।

No comments:

Post a Comment