रायसेन| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास के लिए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि उनकी मंशा है कि हर गॉव का विकास हो, गॉव-गॉव में पक्की सड़के हों, पानी हो, ग्रामीणों का विकास हो, किसानों को कृषि में लाभ हो। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक और योजना बनाई है जिसमें गरीबों को सस्ते दामों पर गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। साथ ही कृषि बीमा योजना, फसल बीमा योजना सहित किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है क्योंकि जब तक ग्राम का उदय नहीं होगा तब तक देश का उदय नहीं होगा। देश के सम्पूर्ण विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है। यह बात राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने बेगमगंज तहसील के ग्राम पॉडाझिर में आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय गौरव यात्रा तथा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में कही। राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कार्यक्रम में ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामवासियों ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाया है, यहां की जनता एवं युवा पीढ़ी ने अच्छा कार्य किया है। सरकार ने किसानों के लिए नई सिंचाई योजना बनाई है जिसमें किसानों को योजना के तहत लाभ दिया जाएगा ताकि किसी भी किसान को परेशान न होना पड़े। ग्रामवासी ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से जुड़कर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को ग्राम पंचायत पांड़ाझिर में घर-घर शौचालय बनाकर ग्राम पंचायत पांड़ाझिर ने पूरा कर दिया है। उन्होंने इस कार्य के लिए ग्राम के लोगों का अभार माना और कहा कि आप सभी के सहयोग से यह सब सभंव हो सका और पंचायत के कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। गांव को खुले में शौंच से मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम के लोगों के लिए बड़े गौरव की बात है कि माताओं और बहनों के लिए घर में शौचालय बनवाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना जल्द ही पूरा होगा और प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान भी पूरी मेहनत के साथ प्रदेश को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में पेयजल की समस्या के संबंध में अवगत कराने पर राजस्व मंत्री श्री सिंह ने ग्राम में पानी की टंकी का निर्माण कराने तथा शीघ्र हैण्डपम्प लगवाने की बात कही। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ग्राम कुण्डा में भी आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामवासियों की मेहनत से गॉव पूर्णतः खुले में शौंच से मुक्त हो चुका है। घर-घर में शौंचालय बन चुके है, आप शौंचालयों का उपयोग जरूर करें। क्योंकि ग्राम में जब एक व्यक्ति खुले में शौच के लिए जाता है तो वह अनेक कीटाणु साथ में लाता है जिससे अनेक प्रकार की बीमारी फैलती है। उन्होंने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहॅुचाएं ताकि हितग्राही लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment