खरगोन |ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत विकासखंड सेगांव, भगवानपुरा, भीकनगांव एवं झिरन्या की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा के अध्यक्षता में टाउन हॉल खरगोन में संपन्न हुई। बैठक मेंमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज खत्री एवं अपर कलेक्टर पीआर कतरोलिया भी उपस्थित थे। बैठक में समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत कार्यों को गंभीरतापूर्वक संपन्न करे। ग्राम उदय अंतर्गत आयोजित होने वाली समस्त ग्राम संसदों में ग्रामीणों की सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे तथा जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करे। ग्राम संसदों के तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्रामों में इस हेतु प्रभात फेरी एवं मुनादी की व्यवस्था की जाए। साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का झंडा लगाया जाए तथा गीत का प्रचार किया जाए।कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि ग्राम संसद के पहले दिन ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्रामीणों की भागीदारी अनिवार्यतः सुनिश्चित की जाए तथा ग्राम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास योजना का निर्माण किया जाए। ग्राम संसद के दूसरे दिन हितग्राहीमूलक योजनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा की जाए, जिसमें बीपीएल सूची, श्रमिक पंजी, हितम पंजी, इंदिरा आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना) की प्राथमिकता सूची, आधार सीडिंग, समग्र पंजी का अद्ययतीकरण कार्य किया जाए। इस दौरान पात्र-अपात्र हितग्राहियों का निर्धारण ग्राम संसद में किया जाए। अभियान के अंतर्गत समग्र पोर्टल पर दर्ज परिवारों/सदस्यों का सत्यापन तथा परिवारों का परीक्षण किया जाकर एक से अधिक बात दर्ज परिवारों/सदस्यों को हटाने तथा पात्रता की वर्तमान स्थिति अंकित करने की कार्रवाई भी की जाए। साथ ही हितग्राहियों के आधार नंबर, मोबाईल नंबर, बैंक बचत खाता नंबर भी दर्ज किए जाए। ग्राम संसद के तीसरे दिन कृषि विकास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल चक्र परिर्वतन, फसल विविधीकरण एवं जैविक कृषि तकनीकों से कृषकों को अवगत कराया जाए तथा कृषकों एवं ग्रामीणों की सहभागिता से कृषि प्लान भी इस दौरान तैयार किया जाए। कृषि संसद के दौरान कृषकों को नवीन वैज्ञानिक पद्वतियों से अवगत कराया जाए, ताकि कृषकों के लिए लाभदायक बनसके। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने में ग्राम विकास योजनाओं की अहम भूमिका होगी। इसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम को अपने लक्ष्य निश्चित किए जाने होंगे, ताकि समय सीमा में जिले को शौच मुक्त जिला घोषित किया जा सके। जिले में जल संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजना में सम्मिलित किया जाए, ताकि जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध हो सके। राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण बटवारे एवं सीमांकन की कार्रवाई इस अभियान के दौरान समय सीमा में की जाए एवं विभिन्न आवासीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सुनिश्चित करने हेतु पात्र हितग्राहियों को भूखंड धारक प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए लंबित प्रकरणों का निराकरण शत-प्रतिशत किया जाए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के समन्वय से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए तथा विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महिला बाल विकास अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किए जाकर निराकरण करने की कार्रवाई की जाए। अभियान अंतर्गत शाला परिसरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा ग्राम शिक्षा पंजी के अद्यतीकरण का कार्य किया जाए।कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि अभियान के अंतिम चरण 23 मई 2016 से 31 मई 2016 के दौरान ग्राम सभा में की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज खत्री द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में उपस्थित नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment