साधु-संतों की उपस्थिति में हुई माँ क्षिप्रा की आरती
उज्जैन| वरूथिनी एकादशी के अवसर पर क्षिप्रा नदी के दोनो तट पर साधु-संतों की उपस्थिति में माँ क्षिप्रा की आरती की गई। दत्त अखाड़ा तट पर स्वामी शिवानंद महाराज सहित अनेक धर्म गुरूओं ने जल एवं जल की स्वच्छता के संरक्षण का संदेश दिया तथा उपस्थित जन-समूह को जल-संरक्षण एवं जल की स्वच्छता की शपथ दिलायी। इन महापुरूषों ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण भूमिगत जल स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। अब यदि जल-संरक्षण नहीं किया गया तो भविष्य में जल संकट उत्पन्न होने की स्थिति बन सकती है। इसके पूर्व भजन मण्डल द्वारा विभिन्न भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
No comments:
Post a Comment