सुरक्षा-सुविधा के लिये सिंहस्‍थ मेला क्षेत्र में 52 पुलिस थाने

उज्जैन|सिंहस्‍थ मेला परिसर में सुरक्षा एवं आवागमन व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिये 52 पुलिस थाने संचालित हैं। यह पुलिस थाने एक दर्जन पुलिस रेंज, 6 जोन एवं 27 सेक्‍टर में बटे हैं।प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सिंहस्‍थ मेला के काल-भैरव पुलिस रेंज में 5 पुलिस थाने काम कर रहे हैं, जो कालभैरव मंदिर, सिद्धवट, के-डी-पैलेस, उन्‍हेल रोड सेटेलाईट टाउन और गढ़कालिका पर संचालित हैं। इसी प्रकार अंकपात रेंज क्षेत्र के 4 थाने सांदीपनि आश्रम, खाकचौक, आगर रोड सेटेलाईट टाउन व मकोडियाआम तथा मंगलनाथ रेंज के 2 पुलिस थाने मंगलनाथ मंदिर व अंगारेश्‍वर में संचालित हैं। दत्‍त अखाड़ा रेंज में 6 पुलिस थाने स्‍थापित किये गये हैं। यह पुलिस थाने भूखी-माता प्रथम, भूखी-माता द्वितीय, चिंतामण गणेश, बड़नगर रोड़ सेटेलाईट टाउन, दत्‍त अखाड़ा घाट व गुरूनानक घाट तथा बड़नगर रोड़ के 6 पुलिस थाने कालिदास उद्यान, रंजीत हनुमान, मुल्‍लापुरा, रामबाग, उजरखेड़ा प्रथम व उजरखेड़ा द्वितीय क्षेत्र में काम कर रहे हैं।पूर्वी घाट पुलिस रेंज में 6 पुलिस थाने बनाये गये हैं। यह पुलिस थाने गऊघाट द्वितीय, गऊघाट तृतीय, लालपुल, कर्कराज, नरसिंहघाट व हरसिद्धी, रामघाट पुलिस रेंज के 4 पुलिस थाने रामघाट प्रथम, रामघाट द्वितीय, गोपाल मंदिर व बाल्मिकी धाम एवं महाकाल पुलिस रेंज के अंतर्गत एक थाना महाकाल मंदिर क्षेत्र में कार्यरत हैं। देवास रोड़ पुलिस रेंज में 4 पुलिस थाने हैं। यह पुलिस थाने नागझिरी, नरवर (स्‍थाई), विक्रम नगर व भरतपुरी एवं मक्‍सी आगर रोड़ रेंज के 4 थाने पवासा, जीरो पाईंट, चामुण्‍डा माता व क्षीरसागर में संचालित हैं।इन्‍दौर रोड़ रेंज में 6 पुलिस थाने स्‍थापित किये गये हैं, जो शनि मंदिर, तपोभूमि, प्रशांतिधाम, इंजिनियरिंग कॉलेज सेटेलाईट टाउन, मित्र नगर व साबराखेड़ी सेटेलाईट टाउन और हरिफाटक पुलिस रेंज के 4 थाने हरिफाटक, गऊघाट प्रथम, पर्यटक घाट व गऊघाट दक्षिण में संचालित हैं।

No comments:

Post a Comment