ग्राम संसद में शामिल हुए गृह मंत्री श्री गौर
रायसेन | गृहमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल गौर जिले के सॉची विकासखण्ड के ग्राम ढकना-चपना में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित ग्राम संसद में शामिल हुए। गृह मंत्री श्री गौर ने ग्राम संसद में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है कि गांवों में ग्राम संसद आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि गांवों के विकास के लिए पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं का भी साक्षर होना जरूरी है। जब तक अशिक्षा दूर नही होगी हम उन्नति नही कर पाएंगे। उन्होंने ग्रामवासियों के कहा कि वे अपनी बेटियों को भी जरूर पढ़ाये।श्री गौर ने कहा कि आज महिलाओं में साक्षरता की काफी कमी है। महिलाओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार होना चाहिये तभी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम की बुनियादी आवश्यकताओं के कार्य 6 माह में पूरे होने चाहिये। तभी ग्रामोदय कार्यक्रम सफल होगा। श्री गौर ने ग्राम संसद में उपस्थित ग्रामीणों से ग्राम विकास के लिये आवश्यक सुझाव भी लिए।इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि ग्रामवासी गांव के विकास की बेहतर योजना बना सकते हैं। ग्रामीणों के पास अपने गांव की समस्याओं तथा जरूरतों की पूरी जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे, महिला, पुरूष सभी की ग्राम संसद में अच्छी भागीदारी है और उम्मीद है कि ग्राम विकास की अच्छी योजना बनेगी। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय ग्राम संसद में गांव के विकास से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की ग्राम सभा और ग्राम संसद में जितनी अधिक भागीदारी होगी उतनी ही बेहतर गांव के विकास की योजना तैयार होगी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगीं। उन्होंने कहा कि जब तक गरीबी रेखा की सूची में से अपात्र लोगों के नाम नहीं हटाए जाएंगे तब तक पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। कलेक्टर श्री जाटव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे यदि सक्षम हैं तो गरीबी रेखा सूची में दर्ज अपने नामों को स्वेच्छा से हटवा लें। ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाएं और कैसे अधिक लाभ कमाएं। इस पर भी हम एक कार्ययोजना बनाएं। इस अवसर पर एसपी श्री दीपक वर्मा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी भी उपस्थित थे। ग्राम संसद में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं-ग्राम संसद में ग्रामवासियों ने गांव में शौचालय निर्माण करवाने, नल-जल योजनाओं के तहत पानी की टंकी बनवाने, गांव से रोजगार के लिए युवकों का पलायन रोकने के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर निर्मित करने, गांव के शासकीय तालाब से अतिक्रमण हटाकर तालाब गहरीकरण करने, गांव में नहरों की मरम्मत और विस्तार तथा शमशान घाट निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत के उप सरपंच ने ग्राम संसद में ग्राम ढकना-चपना से बिलोरी मार्ग निर्माण की मांग की। ग्राम संसद में वृद्ध ग्रामीण श्री रामसिंह ने अपने विकलांग पुत्र को पेंशन एवं ट्रायसकिल दिलाने की मांग की। जिस पर गृह मंत्री श्री गौर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment