जल संकट की स्थिति नहीं हो निर्मित

छतरपुर| विधानसभा क्षेत्र-51 छतरपुर की प्रगति समीक्षा बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव द्वारा की गयी। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान जल संकट से निपटने के लिये पहले से ही तैयारी पूरी रखने पर जोर दिया गया।विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि छतरपुर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संकट की स्थिति से निपटने के लिये पूर्ण तैयारी कर ली जाये। उन्होंने कहा कि कहीं भी जल संकट की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सर्वे कर बंद पड़े हैण्डपम्प, नल-जल योजनाओं आदि को चालू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में पानी की समस्या दूर करने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को तालाबों के गहरीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बिजली की समस्या नहीं आने दी जाये। विधायक श्रीमती यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये आंगनबाड़ियों में नियमित रूप से बच्चों को नाश्ता एवं भोजन समय पर दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों के आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में संबंधित विभागों द्वारा तेजी लाई जाये। उन्होंने कृषि, पशु चिकित्सा, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराया जाये। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन समय पर वितरित कराने के लिये जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश दिये।बैठक के अंत में एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। बैठक में तहसीलदार श्री अभिनव शर्मा सहित लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पालिका, विद्युत, पीएचई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment