छात्रों को सिलेवस के अनुसार अध्ययन कराया जाय-कलेक्टर
सीधी|कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए कि छात्र और छात्राओं को शिक्षक सिलेवस के अनुसार अध्ययन कराएं। जिस माह का शैक्षणिक सिलेवस हो उसको उसी माह में छात्रों को अध्ययन करा दिया जाय और माह के अन्त में छात्रों का यूनिट टेस्ट भी लिया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले आज शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक डॉ.एम.के.द्विवेदी, प्रभारी शिक्षा अधिकारी आर.पी.तिवारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय सहित संकुल प्राचार्य और निर्माण एजेन्सी के कार्यपालनयंत्री, अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को समस्त छात्र-छात्राओं को प्रार्थना के उपरान्त 15 मिनट तक स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में जानकारी दी जाय। जो छात्र खुले में शौच करने जाता है उसका नाम ब्लैक बोर्ड में लिखकर इस संबंध में चर्चा की जाय कि वह अभी भी खुले में शौच करने क्यों जाता है। वह अपने माता-पिता को शौचालय बनवाने के लिए तैयार करे और शौचालय बनवायें। इसी अवधि में छात्र-छात्राओं से स्वच्छता विषय पर निबन्ध लेखन कराया जाय और निबन्ध में यह बात सामने आए कि शौचालय बनवाने के क्या लाभ हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र से गणवेश एवं साइकिल वितरण का पैसा सीधे छात्रों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया जाएगा। पालक शिक्षक संघ को यह पैसा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ही रहे हैं। भ्रमण के दौरान वे अनिवार्य रूप से छात्रों के बैंक खाते प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि डी और ई श्रेणी के छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षक और प्राचार्य मिलकर उस छात्र को अतिरिक्त कक्षाएं लेकर विषयों का विशेष अध्ययन कराएं ताकि वह छात्र भी बी और ए श्रेणी में आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल की मैपिंग कर जानकारी प्राप्त की जाय कि कौन सा शिक्षक कौन सा विषय पढ़ा रहा है। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हाईस्कूल वस्तुआ में अभी भी 415 छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया। इसी प्रकार चुरहट, मझौली, गिजवार, हटवाखास, कुसमी, सेमरिया,कंधवार स्कूलों में छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है। अतः 10 दिवस के अन्दर वास्तविक रूप से छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाय अन्यथा संबंधित प्राचार्य और संकुल प्राचार्यों को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि छात्रावासों एवं प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य रूप से 20 अप्रैल तक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाय। बैठक में निर्देश दिए गए कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 01 से 8 तक के छात्रों को वितरित करने के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक शीघ्र भेजी जा रही हैं इन्हें सुरक्षित रखा जाय और छात्रों को वितरित कर दिया जाय। बताया गया कि डाइट में संकुल प्राचार्यो और प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक कार्य का 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित प्राचार्यों और प्रधानाध्यापकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करना है। कलेक्टर ने डाइट के प्राचार्य को निर्देश दिए कि प्राचार्यों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाय और प्रशिक्षण में मुद्दे की बात की जाय। बैठक में बताया गया कि प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी स्कूल चलें अभियान संचालित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। स्कूल चलें हम अभियान ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के साथ करना है। पोर्टल में इसे फीड भी कराना है। कलेक्टर ने निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राज्य माध्यमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत बनाए जा रहे स्कूल भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाय। पूर्ण निर्माण कार्यों के पूर्णतः प्रमाण-पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजे जांय। उन्होंने उपयंत्रीवार समीक्षा के दौरान वृन्दावन परवार को स्कूल भवन निर्माण के दिए गए लक्ष्य के अनुरूप भवन न बनवाने पर सेवा समाप्त करने का नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपयंत्री एवं निर्माण एजेन्सी लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य करे। पूर्ण निर्माण कार्यो के पूर्णतः एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजे जांय।
No comments:
Post a Comment