समस्या का समाधान करे वरना कार्यवाही के लिये तैयार रहे
उज्जैन| स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने दत्त अखाड़ा क्षेत्र के अन्तर्गत भूखीमाता रोड की मढ़ियों में निवास कर रहे साधु, महात्माओं के अखाड़ों में कुशलक्षेम पुछी। महात्माओं के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी मढ़ियों में शौचालयों की समस्याएं बहुत अधिक है। ड्रेनेज की ठीक व्यवस्था न होने के कारण बदबू से खराब वातावरण हो रहा है। पेयजल की भी समस्या है। समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री श्री जैन ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि दो दिवस के अन्दर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को भी लताड लगाते हुए निर्देश दिये कि समय पर काम न होने पर भुगतान की कार्यवाही रोक दी जायेगी। दत्त अखाड़ा क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों में शहर अध्यक्ष श्री इकबालसिंह गांधी ने भी समस्याओं से रूबरू हुए। मंत्री जी के साथ श्री इकबालसिंह गांधी, दत्त अखाड़ा झोन के झोनल मजिस्ट्रेट श्री संतोष वर्मा, श्री जयप्रकाश जूनवाल आदि उपस्थित थे। श्री पारस जैन ने महन्त मनिभारतीय जी, पूजारी श्री दिगम्बर रामेश्वरानंदगिरिजी महाराज, थानापति श्री मनीषगिरि जी महाराज, श्री सुरेन्द्रगिरि जी महाराज आदि के पांड़ालों में जाकर समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment