पॉलिटेक्निक कॉलेज का कलेक्टरे द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

राजगढ़| जिला कलेक्टर  तरूण कुमार पिथौड़े द्वारा  पचोर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें प्राचार्य को महाविद्यालय की पुताई, मरम्मत कार्य करानें एवं महाविद्यालय साफ-सुथरा रखने के निर्देंश दिए।उन्होंने कहा की साफ-सुथरे वातावरण में छात्रों का पढ़नें में मन लगेगा। इसें वे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करेंगे और स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। उन्होंनें महाविद्यालय में पेयजल एवं पानी की समस्या में मद्देनर प्रतिदिन टेंकर से जल प्रदाय करनें के निर्देंश मुख्य नगर पालिका अधिकारी पचौर को दिए।निरीक्षण के दौरान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के मेंकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल की कक्षाओं पहुंच कर छात्र एवं छात्राओं से चर्चा की, समस्याएं जानी एवं शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment