भोपाल | एकीकृत बाल विकास सेवा की आयुक्त श्रीमती पुष्पलता सिंह द्वारा 12 अप्रैल को आंगनवाड़ी कमांक 783 अंकुर स्कूल परिसर परियोजना बाणगंगा में उनके द्वारा गोद लिये गये बच्चे कुमारी दीपिका, कुमारी प्रिंसी उनकी माताओं एवं दादी से भेंट की गई। बच्चों की वजन वृद्धि एवं उनको दिये जा रहे आहार संबंधी जानकारी माताओं से ली गई। आयुक्त द्वारा बच्चों की वजन वृद्धि के लिए दिन में 5-6 बार पौष्टिक आहार जैसे उबला आलू, घी, तेल में फ्राई कर उसमें हल्का नींबू निचोड़ कर नमक डालकर नियमित देने हेतु कहा गया साथ ही दूध अण्डा, भुने चने, गुड़ केला रोटी में घी अथवा तेल लगाकर देने की समझाईश दी गई। बच्चों को भूख बढ़ाने हेतु दवा एवं आयरन टानिक नियमित देने के लिए कहा गया। कृमिनाशक दवा कब दी गई इसकी जानकारी भी ली गई। आयुक्त श्रीमती सिंह द्वारा छ: माह पूर्ण कर चुकी बच्ची कुमारी साइदा, कुमारी सुभानी का अन्न प्राशन कर स्टील की कटोरी चम्मच भेंट में दी गई। माताओं को ऊपरी आहार का महत्व भी बताया गया। सरपंच कुमारी मोना कौरव ने उनके क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के संबंध में चर्चा की।
No comments:
Post a Comment