संयुक्त दल बनाकर उनकी जवाबदेही तय करे- डॉ.पस्तोर
उज्जैन |संभागायुक्त उज्जैन डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने बुधवार को सिंहस्थ मेला जोन कार्यालय दत्त अखाड़ा, मंगलनाथ एवं कालभैरव कार्यालयों का निरीक्षण किया और जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जोन क्षेत्र में तैनात नगर-निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग अन्य विभागों के मैदानी अमले एवं श्रमिकों की 40-40 प्लाटों पर एक संयुक्त दल बनाकर सीवर कनेक्शन, शौचालयों की व्यवस्था, नल पाईप लाईन पर पानी के रिसाव अन्य टूट-फुट एवं मरम्मत संबंधी कार्यों को दो दिन में पूर्ण करवाये। इससे यह संयुक्त दल उक्त प्लाटों के लिये सम्पूर्ण मेला अवधि तक जवाबदेह रहेगा। उक्त दल को आवश्यकतानुसार उपकरण एवं सामग्री भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर जोनल अधिकारी श्री संतोष वर्मा, श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं गोपाल डाड सहित नगर-निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त डॉ.पस्तोर ने निर्देश दिये कि उक्त दल के साथ राजस्व अधिकारी एवं उपयंत्री भी तैनात किया जाये जो दल के कार्यों की मॉनीटरिंग करेगा। यह दल कनेक्शन देंगे, सीवर नल पाइप लाईन, शौचालयों, पानी की टंकियों आदि का मरम्मत कार्य भी यह दल करेगा। कमिश्नर ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित ठेकेदार और विभागीय मजदूरों की रात्रि में उपस्थिति की जांच करें कि ठेकेदार जितनी संख्या लैबर की बता रहा है उतने मजदूर कार्य पर लगे है या नहीं। संभागायुक्त ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिये कि यह जोन स्तर व सेक्टर स्तर पर अमले की ब्रिफिंग एवं डीब्रिफिंग का सिस्टम प्रारम्भ करे। सुबह काम पर जाने वाले दलों को यह बताया जाये कि उन्हें आज क्या कार्य करना है और शाम को लौटते वक्त डीब्रिफिंग के दौरान उक्त दल से क्षेत्र में हुई समस्याओं की जानकारी ली जाये। संभागायुक्त ने राशनकार्ड वितरण, राशन वितरण, राशन दुकानों का संचालन, उपलब्ध खाद्य सामग्री, मेला क्षेत्र में प्याऊ की स्थापना एवं जलापूर्ति, दुग्ध वितरण व्यवस्था की भी विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि जिन प्याऊ पर चिलिंग सिस्टम नहीं लगा है संबंधित स्वयं सेवी संस्था से चर्चा कर अविलम्ब लगवाये ताकि लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।मंगलनाथ जोन कार्यालय में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पंकज अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूखण्डों पर नल कनेक्शन, एवं पानी की टंकियों पर परीलक्षित छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण युद्ध स्तर पर किया जाये। सभी समस्याएं दो दिवस में पूर्ण कर दी जाये।
No comments:
Post a Comment