ग्वालियर|अपने जीवन की तरूणायी देश सेवा में न्यौछावर करने वाले भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन द्वारा पूरी शिद्दत के साथ किया जायेगा। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार भी मुहैया कराया जायेगा। यह बात कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कही। डॉ. गोयल ने बुधवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पहुँचकर भूतपूर्व सैनिकों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।कलेक्टर डॉ. गोयल ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से कहा कि यदि भूतपूर्व सैनिकों की सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित समस्यायें हों तो उनके संज्ञान में लाएँ। इन समस्याओं का निराकरण पूरी शिद्दत के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को सरकार की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत खासकर अनुदान पर वाहन मुहैया कराने में भी जिला प्रशासन सहयोग करेगा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पिछले वित्तीय वर्ष में भूतपूर्व सैनिकों को मुहैया कराई गईं सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू होकर डॉ. गोयल ने उनकी कठिनाईयाँ व समस्यायें भी सुनीं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह पलवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। भूतपूर्व सैनिकों के लिये लगेंगे विशेष आधारकार्ड व वोटरकार्ड शिविर-कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि हर नागरिक के लिये जरूरी अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज आधारकार्ड व फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विशेष शिविर लगाए जायेंगे। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से इन शिविरों के लिये तिथियाँ बताने को कहा है।
No comments:
Post a Comment