उज्जैन| सिंहस्थ के दौरान जनसम्पर्क विभाग स्थानीय एवं बाहर से आने वाली मीडिया को कव्हरेज की दृष्टि से हर आवश्यक एवं संभव सुविधाएं उपलब्ध करायेगा। कव्हरेज की दृष्टि से विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में दो बड़े मीडिया सेन्टर तथा 16 उप मीडिया सेन्टर बनाये गये हैं, जहां पर कव्हरेज के उपरान्त समाचार/वीडियो सम्प्रेषण की व्यवस्थाएं की गई हैं। स्नान दिवसों पर कव्हरेज के लिये रामघाट पर 3 प्रेस गैलरी भी बनाई गई हैं, जहां से मीडिया आसानी से कव्हरेज कर सकेगा।प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सोमवार को उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत जनसम्पर्क विभाग द्वारा कराये गये कार्यों के अवलोकन के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर आयुक्त जनसम्पर्क श्री अनुपम राजन, कार्यकारी निदेशक मध्य प्रदेश माध्यम एवं सिंहस्थ के नोडल अधिकारी श्री मंगला मिश्रा, अपर संचालक श्री देवेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।अदभुत है मीडिया सेन्टर-मंत्री श्री शुक्ल द्वारा दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बनाये गये मुख्य मीडिया सेन्टर के अवलोकन के दौरान कहा कि यह मीडिया सेन्टर अदभुत है तथा पत्रकारों के लिये सर्वसुविधायुक्त है। मीडिया सेन्टर में समाचार, फोटो, वीडियो सम्प्रेषण के लिये 50 कम्प्यूटर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें एक स्टूडियो बनाया गया है, जिससे लाइव टेलीकास्ट किया जा सकता है। स्टूडियो में दूरदर्शन के लाइव कव्हरेज की डाउनलिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है।रोज होगी प्रेस ब्रीफिंग-मंत्री श्री शुक्ल द्वारा इस दौरान मीडिया सेन्टर में बनाये गये प्रेस ब्रीफिंग हॉल (क्षमता 300) में उपस्थित मीडिया के व्यक्तियों को बताया कि सिंहस्थ के दौरान यहां पर प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग की व्यवस्था रहेगी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्रीगण, अधिकारीगण आदि प्रेस को जानकारियां प्रदान करेंगे। मीडिया सेन्टर में 50 बिस्तर की डॉरमेट्री भी बनाई गई है, जिसमें मीडिया के व्यक्ति आवश्यकता अनुसार आराम भी कर सकेंगे।प्रेस दीर्घाओं से शिप्रा का आकर्षक नजारा-मंत्री श्री शुक्ल ने रामघाट पर प्रेस के लिये बनाई जा रही गैलरी से जब शिप्रा का आकर्षक नजारा देखा तो वे अभिभूत हो गये। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शिप्रा के किनारे बैठे रहो तथा यहां के पवित्र एवं आध्यात्मिक वातावरण का आनन्द लेते रहो। मौलाना मौज की दरगाह के पास बनाई जा रही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की प्रेस गैलरी के अवलोकन के दौरान मंत्री ने कहा कि यहां से बहुत अच्छी फोटो एवं वीडियोग्राफी की जा सकती है। उन्होंने रामघाट के पास ही बनाई जा रही तीसरी नवीन प्रेस गैलरी का भी अवलोकन किया तथा कहा कि यह भी शिप्रा का बहुत अच्छा व्यू-पॉइंट है। मीडिया को न हो कोई परेशानी-मंत्री श्री शुक्ल द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त जनसम्पर्क को निर्देश दिये कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं सिंहस्थ के दौरान की जायें, जिससे स्थानीय एवं देश-विदेश से आने वाले मीडिया को कव्हरेज में कोई भी परेशानी न आये। उन्हें रामघाट तथा अन्य मेला क्षेत्र में जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा कव्हरेज में आसानी हो, ऐसी व्यवस्था की जाये। उन्होंने इस बार सिंहस्थ की देश-विदेश में की गई व्यापक ब्राण्डिंग की प्रशंसा भी की।
|
No comments:
Post a Comment