कलेक्टर द्वारा क्षेत्रीय बीज संग्रहण केन्द्र का शुभारंभ

देवास |देवास मण्डी के सामने मण्डी बोर्ड द्वारा निर्मित 2000 मिट्रिक टन के वेयर हाउस को बीज संग्रहण एवं प्रसंस्करण केन्द्र के रुप में परिवर्तित किया गया है। उक्त केंद्र का आज बुधवार को कलेक्टर आशुतोष अवस्थी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से मध्यभारत की यह महत्वपूर्ण पहल है तथा जिले के छोटे किसानों को बीज, अनाज संग्रहण, प्रसंस्करण व ऋण की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आग्रह किया।कार्यक्रम में कई जिलों से आए किसान व बीज उत्पादक समितियों व कम्पनियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य भारत कन्सोर्टियम के मुख्यकारी अधिकारी योगेश द्विवेदी, बीज प्रबंधक रवि शर्मा, मण्डी सचिव संजीव श्रीवास्तव, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी ए. एस. भंवर, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी विनोद प्रजापति व सहकारी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बीज संग्रहण एवं प्रसंस्करण केन्द्र का गठन मध्य भारत कन्सोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि. भोपाल द्वारा किया गया है, जो कि लघु कृषक कृषि व्यापार संघ भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित है। जिसका उद्देश्‍य पंजीकृत किसानों के उत्पादों की ग्रेडिंग व मानकों के अनुरुप बीज लॉटों की पैकिंग कर किसानों को अधिकतम मूल्य प्रदान करना है। मध्य भारत कन्सोर्टियम के मुख्यकारी अधिकारी योगेश द्विवेदी ने बताया कि मण्डी बोर्ड के सहयोग से अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे आने वाले समय में ज्यादा आधुनिक मशीनों को लगाने की योजना के बारे में बताया ताकि श्रेष्ठ गुणवत्ता के उत्पाद तैयार कर किसानों को अधिकतम लाभ दिया जा सके।

No comments:

Post a Comment