ग्रामोदय से भारत उदय अभियान ...कलेक्टर

नीमच|जिला कलेक्टर  रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान 14 अप्रेल से शुभारंभ हुआ है, जो 31 मई तक चलेगा। अभियान समिति में ग्राम पंचायत विकास योजना प्रक्रिया से जुड़े हुए रिर्सोस पर्सन भी सम्मिलित होंगे। यह समिति ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी तथा अभियान में अधिकतम जनसहभागिता भी सुनिश्चित करेगी। पर्यवेक्षण अधिकारी अभियान के क्रियान्वयन के लिए कलस्टर स्तर पर प्रभारी अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने बताया कि कलस्टर प्रभारी आवंटित क्षेत्र के समस्त ग्रामसभाओं का भ्रमण एवं पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट देंगे। ग्राम सभा/ग्राम संसद के संपादन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करायेंगे तथा तकनिकी परामर्श देंगे। ग्राम संसद में अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी एसडीएम को देंगे। नोडल अधिकारी प्रपत्र भरवाने एवं ऑनलाईन प्रविष्टि का अनुश्रवण, ग्राम संसद की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का अनुश्रवण तथा समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रस्तावित लाभान्वितों का अनुश्रवण का दायित्व निभायेंगे।अभियान के दौरान समस्त नोडल अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत अपनी उपस्थिति में ग्रामसभा की संपूर्ण कार्यवाही का विधिवत संचालन कराने, योजनाओं से संबंधित समस्त जानकारी ग्रामसभा के समक्ष उपलब्ध कराने, ग्रामसभा में अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी देने का क्रम निर्धारण करने तथा ग्राम सभा/ग्राम संसद की कार्यवाही का विवरण ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद कार्यालय भिजवाने का दायित्व निभायेंगे।कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव अभियान के आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। समस्त कार्यकलापों एवं गतिविधियों को ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अभिलिख्ति करेंगे। साथ ही निर्धारित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार, जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराने, ग्रामीणजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, विभागवार जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने सहित कार्यवाही विवरण तथा अन्य संबंधित पत्रकों में जानकारी तैयार कर नोडल अधिकारी के सहयोग से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। ग्राम पंचायत कार्यालयों को पूर्ण शासकीय कार्यालय के रूप में स्थापित कर अभियान संबंधी जानकारी लिखवाएंगे।इसी प्रकार ग्राम रोजगार सहायक अभियान अवधि में समस्त गतिविधियों को संपादित करने में ग्राम सरपंच तथा सचिव की सहायता करेंगे। अभियान की ऑनलाईन मॉनिटरिंग व्यवस्था में समस्त जानकारियों को पंचायत दर्पण तथा अन्य प्रासंगिक पोर्टल पर दर्ज करेंगे। ग्राम सरपंच अभियान अवधि में संपादित की जाने वाली गतिविधियों को संपादित करने के लिए विधिक रूप से उत्तदायी होंगे। यदिकिसी ग्राम पंचायत के द्वारा अभियान के क्रियान्वयन में उदासीरता बरती जाती है, तो उस ग्राम पंचायत के सरपंच का विधिक दायित्व नियत किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment