रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-9 के बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया.मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए मिला 188 रन का लक्ष्य बीसवें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया.ये आईपीएल-9 में मुंबई इंडियन्स की पहली जीत है.मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जमाए.मुंबई के लिए बटलर ने 41, पार्थिव पटेल ने 23 और मैक्लेनघन ने 20 रन बनाए. जीत का रन केरॉन पोलार्ड के बल्ले से निकाला. वो एक रन बनाकर नाबाद रहे.इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर के 64 रनो की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 रन बनाए.कोलकाता के लिए मनीष पांडेय के लिए 52 रन बनाए.हालांकि, 188 रन की चुनौती मुंबई इंडियन्स को रोकने के लिए नाकाफी साबित हुई.आईपीएल में गुरुवार को गुजरात लॉयन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स के बीच मुक़ाबला होगा. ये मैच राजकोट मे खेला जाएगा.

No comments:
Post a Comment