"ग्राम उदय से भारत उदय" अभियान में सुलझेंगी लोगों की समस्याएं”

 डिडोरी |जिलें में 14 अप्रैल से "ग्राम उदय से भारत उदय" अभियान का संचालन जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक किया जाएगा। जिलें के सभी ग्राम-पंचायतों में इस अभियान की तैयारियॉ पूरी की जा चुकी है। ग्राम-सभाओं में शासन की योजनाए हितग्राहियों तक पहुंचाने, पंचायत राज प्रणाली को मजबूत बनाने, ग्राम विकास और किसान-कल्याण तथा ग्राम पंचायतों की विकास योजनाओं एवं उपलब्धियों में लोगों की सहभागिता बढ़ाई जावेगी। 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती से प्रारंभ हो रहे इस कार्यक्रम का ग्राम स्तर तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सघन प्रशिक्षण तथा सतत मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अमित तोमर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन दे रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिंह, अपर कलेक्टर श्री दिलीप मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.बी. गंगेले, डिप्टी कलेक्टर श्री जगसायराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय खेडकर, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसें, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मनोज लारोकर, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।ग्राम सभाओं में होगी सुनवाई:-ग्राम पंचायतों में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत डॉ. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती-14 अप्रैल को होगा। इसके लिए जिला तथा ग्राम स्तर पर भी स्मृति सभाएँ एवं संगोष्ठी सभाएँ आयोजित की जायेगी। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर सघन ग्राम सभा का आयोजन होगा जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा कृषि कार्य-योजना और ग्राम पंचायत विकास योजना, सहित पीएचई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, की योजनाओं, पर कार्य होगा। ग्राम सभा में हितग्राहीमूलक योजना तथा राजस्व मामलों के आवेदनों का ग्राम, जनपद तथा जिला स्तर पर निराकरण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम संसद में प्राप्त आवेदन पर की गई कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम संसद में शासकीय योजनाओं के साथ ग्राम पंचायत की कार्य-योजना बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत की परिसंपत्तियों और हितग्राहीमूलक योजना में पात्रता के सत्यापन संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इस अवधि में समग्र तथा आधार पंजीयन पर भी विशेष कार्य होगा। ग्राम संसद में दिव्यांगों की पहचान तथा उन्हें आवश्यक उपकरण वितरण शिविर लगेगे। इस अभियान में राजस्व प्रकरण निराकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान में गाँवों के समग्र विकास की कल्पना को साकार करने वाले कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा। 

No comments:

Post a Comment