कलेक्टर ने भ्रमण कर प्रभावित फसलों का जायजा लिया

नरसिंहपुर|कलेक्टर नरेश पाल ने वर्षा और ओले गिरने से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने विकासखंड नरसिंहपुर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने सिंहपुर, नवलगांव, रानी पिपरिया और धुबघट सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने खेतों में पहुंचकर गेंहूं, चना और प्याज की फसलों की स्थिति देखी।कलेक्टर के भ्रमण के दौरान उनके साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर सुश्री लता पाठक, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री जितेन्द्र सिंह, मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आरएन पटैल, तहसीलदार और आरआई मौजूद थे।कलेक्टर ने प्रभावित फसलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन ग्रामों की फसल प्रभावित हुई है, उन सभी का सर्वे किया जाए और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment