मुख्यमंत्री का ईमलीखेडा हवाई पट्टी पर भावभीना स्वागत

छिंदवाडा | प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हेलीकॉप्टर से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे और यहां से तत्काल ही शासकीय वायुयान से रीवा जिले के लिये रवाना हो गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान का ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग और अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र मिगलानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र रघुवंशी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री शेषराव यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री मारोतराव खवसे, सर्वश्री कन्हईरामरघुवंशी, रमेश पोफली, राजू परमार, अरूण शर्मा, शिव मालवी, दौलत सिंह ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से भावभीना स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुये उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं के निराकरण के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की तथा पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर ओला और बारिश से फसलो की क्षति होने पर प्रभावित किसानों को पूर्व की भांति पात्रतानुसार राहत राशि उपलब्ध कराने के लिये कहा।

No comments:

Post a Comment