साधु-सन्तों ने दिया सिंहस्थ की सफलता का आशीर्वाद

उज्जैन|प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने मंगलनाथ रोड पर दिगंबर अखाड़े के बाहर अनशन कर रहे महन्तों, साधु-सन्तों से गुरूवार को भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण का विश्वास दिलाया और साधु-सन्तों को अपने हाथों से ज्यूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। इस अवसर पर साधु-सन्तों ने सिंहस्थ की सफलता का आशीर्वाद दिया। प्रभारी मंत्री ने दिगंबर अणि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त कृष्णदासजी महाराज, दिगंबर अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त शिवशंकरदासजी, श्रीमहन्त रामकिशोर शास्त्री, दिगंबर अखाड़े के स्थानीय गादीपति श्रीमहन्त रामचन्द्रदासजी महाराज, श्री खड़ेश्वर महाराज आदि से भेंट कर कहा कि प्रदेश सरकार साधु-सन्तों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबद्ध है। सिंहस्थ अच्छा हो, सफल हो, इसके लिये सभी अखाड़ों के महन्तों और साधु-सन्तों से उन्होंने सहयोग का आग्रह भी किया। उल्लेखनीय है कि दिगंबर अखाड़े के वैष्णव तीनों अणि के महन्तों, साधु-सन्तों द्वारा एक मार्च से अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था। दिगंबर अखाड़े के महन्तों व साधु-सन्तों द्वारा सभी खालसों को एक ही जगह जमीन देने, सार्वजनिक सड़कों पर नि:शुल्क बिजली, अखाड़ों में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था करने, जमीनों की सही-सही नपती करने तथा विष्णु सागर पर छोटे-छोटे पौधों को हटाने तथा अखाड़ों की जमीन से अतिक्रमण हटवाने सम्बन्धी मांगों को लेकर मंगलनाथ रोड पर अखाड़े के बाहर आमरण अनशन किया जा रहा था। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने गुरूवार को अनशन स्थल पर जाकर वहां उपस्थित सभी महन्तों व साधु-सन्तों से भेंट कर शासन की ओर से उनकी सभी मांगों को मानते हुए उन्हें पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने अनशन कर रहे साधु-सन्तों को अपने हाथों से ज्यूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। इस मौके पर विधायक डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment