मेला क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराएं : श्री भूपेंद्रसिंह
उज्जैन| सिंहस्थ मेला क्षेत्र में साधु संतों और श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। उन्हें बिजली, पानी, दूध एवं प्रसाधान की सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने मंगलवार को सिंहस्थ मेला जोनल कार्यालय महाकाल जोन, दत्त अखाड़ा, काल भैरव एवं मंगलनाथ जोनल कार्यालय के निरीक्षण दौरान सभी जोनल अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री ने इस निरीक्षण दौरान जोनल एवं सेक्टर कार्यालयों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने भूखंड आवंटन के विवादास्पद मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जोनल कार्यालयों में तैनात करें कार्यपालन यंत्री- प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने सिंहस्थ जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान जोनल एवं सेक्टर कार्यालयों में पदस्थ निर्माण विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं लोक निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्रियों को जोनल कार्यालय में तैनात किया जाए। साथ ही सहायक यंत्री एवं उप यंत्रियों को सेक्टर कार्यालयों में पदस्थ किया जाए। इसके लिए आवश्यक अमले का मांग पत्र शासन को आज ही भिजवाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस मुद्दे पर मुख्य सचिव से चर्चा कर आवश्यक अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर कार्यालयों को सक्रिय करें-प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह ने जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान जोनल अंतर्गत सेक्टरों की संख्या एवं उनमें पदस्थ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर कार्यालयों में तैनात किए गए अधिकारी, कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और सभी सेक्टर कार्यालय सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारंभ करें। सफाई व्यवस्था की रोजाना मॉनीटरिंग हो-प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग हो। सेक्टर एवं जोनल अधिकारी भी समय-समय पर आकस्मिक जांच कर सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करें। प्रभारी मंत्री ने उपलब्ध सफाई अमलों की अलग-अलग टीमें बनाकर प्रतिदिन सफाई करवाने तथा राजस्व निरीक्षक व अन्य अधिकारियों से सफाई व्यवस्था की आकस्मिक जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में होने वाले सफाई कार्यों एवं अन्य निर्माण कार्यों का भुगतान जोनल मजिस्ट्रेट के प्रमाण पत्र के आधार पर ही किया जाए।सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता न हो-प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान घाटों पर लगाई जा रही बेरिकेटिंग व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से कोई असुविधा न हो उसका विशेष ध्यान रखा जाए। लालपुल से नृसिंहघाट एवं भूखीमाता कर्कराज घाट तक लगाई जा रही बेरिकेटिंग का पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं संबंधित एजेंसी संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग्स में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न करें। स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल प्रारंभ करवाएं-प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान जोनल एवं सेक्टरों में स्थापित अस्थाई चिकित्सालयों और उनमें तैनात चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टॉफ की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्थाई चिकित्सालयों में 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने सभी जोनल कार्यालयों में जोनल अधिकारियों के नियंत्रण में आपातकालीन व्यवस्था के लिए एक-एक एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए।विद्युत विभाग ने एक्सीलेंट कार्य किया- सिंहस्थ मेला जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग का काम प्रारंभ से ही एक्सीलेंट रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि साधु संतों के पांडालों, अखाड़ों में बिजली के खंभे से मीटर तक की केबल भी विद्युत विभाग को ही लगाना है। इसलिए विद्युत कनेक्शन देने में कोई विलंब न किया जाए। आवेदन प्राप्त होते ही विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान विभिन्न सेक्टरों में शौचालयों के निर्माण की स्थिति उनमें सीवर कनेक्शन की स्थिति, पानी की उपलब्धता, पेयजल के लिए नल कनेक्शन की उपलब्धता, दुग्ध वितरण के लिए सांची दुग्ध पार्लरों की स्थापना, पानी के लिए टंकी की उपलब्धता, भूखंडों का समतलीकरण कार्य आदि की भी विस्तार से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने जोनल कार्यालयों में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।राजस्व निरीक्षक व पटवारी जोन क्षेत्र में सतत् भ्रमण करें-मंगलनाथ जोन कार्यालय पर सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि अपने जोन में तैनात राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को निर्देशित करें कि वे अपने जोन क्षेत्र में सतत् भ्रमण करें। भ्रमण में वे यह देखेंगे कि भूखण्ड पर उसी का आदिपत्य हो जिसको वह आवंटित किया गया है, इससे अनाधिकृत कब्जें की समस्या नहीं आयेगी। मंगलनाथ जोन में 1525 भूखण्ड आवंटित कर दिये गये है। भूखण्ड संबंधति कोई आवंटन लम्बित नहीं है। नियमित जल प्रदाय किया जाये-प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जोन क्षेत्र में भूखण्डों पर जल प्रदाय नियमित रूप से किया जाये। पांडालों में पेयजल के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी पानी की आवश्यकता पड़ेगी। इसको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक मात्रा का भी ध्यान रखा जाये। बताया गया कि जिन भूखण्डों पर संबंधितों द्वारा आधिपत्य प्राप्त कर लिया गया है वहां सुबह शाम 1-1 घंटे जल प्रदाय किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि मेला क्षेत्र में कही भी जल प्रदाय संबंधी विवाद उत्पन नहीं हो। जैसे जैसे भूखण्डों पर अधिपत्य प्राप्त किये जाते है, तत्काल जल प्रदाय शुरू कर दिया जाये। पीएचई इसके लिए आवश्यक मटेरियल पहले से ही मेला क्षेत्र में स्टोर करके रखे।मंगलनाथ जोन में आया सफाई अमला- मंगलनाथ जोन इंचार्ज नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि जोन में सफाई के लिए लगभग 100 सफाई कर्मी आ चुके हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जोन मजिस्ट्रेट के वेरिफिकेशन पश्चात् ही इनका पारिश्रामिक भुगतान मेला कार्यालय द्वारा करवाया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिये कि भूखण्डों पर तेज गति से विद्युत कनेक्शन दिये जाये। बेरिकेटिंग लगाने के लिए हुई चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग बेरिकेटिंग कार्य स्वयं करे इसके लिए उन्हें आवश्यक बजट मिल जायेगा।दो दिवस में कार्य पूर्ण कर दिये जायेंगे- प्रभारी मंत्री अपने भ्रमण के दौरान मंगलनाथ क्षेत्र में स्थित महानिर्वाणी अखाड़ा परिषद में पहुंचे यहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। मौजूदा महन्त दिग्विजयदास जी द्वारा अखाड़ा परिषद में निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि दो दिवस में सभी कार्य पूर्ण करवा दिये जायेगे। प्रभारी मंत्री ने साधु संतों की समस्याएं सुनी-प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने मंगलवार को सिंहस्थ मेला जोनल कार्यालयों के निरीक्षण दौरान जोनल कार्यालयों में उपस्थित साधु संतगणों से भेंट कर उनकी समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. रवीन्द्र पस्तौर, एडीजीपी श्री व्ही मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया, पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment