देवास|लेक्टर आशुतोष अवस्थी ने आज मंगलवार को सुबह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्पताल में सीवर के अधूरे निर्माण के कारण जमा गंदे पानी को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही कार्यपालन यंत्री दीपेश गुप्ता को तलब किया और जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्तपाल के हर हिस्से को जाकर देखा। सीएमएचओ डॉ. एके दीक्षित, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. सरल, आरएमओ डॉ. एस.एस. मालवीय इस दौरान उपस्थित थे।डायलिसिस यूनिट को देखकर काम सराहाकलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला अस्पताल में 26 जनवरी से आरंभ हुई डायलिसिस यूनिट को देखा। वहां भर्ती मरीजों की खैरीयत जानी। यूनिट के प्रभारी डॉ. अतुल पवनीकर ने विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने डॉक्टर एवं स्टॉफ को उनकी सेवाओं के लिए सराहा। पीपलरावां के मरीज राहुल खत्री ने कलेक्टर को बताया कि देवास में डायलिसिस की सुविधा आरंभ होने में उन जैसे मरीजों को नया जीवन मिला है। इंदौर में भारी खर्च कर किसी तरह इलाज करा रहे थे। कलेक्टर ने अन्य मरीजों भेरूलाल और हुकुमसिंह से भी डायलिसिस की जानकारी ली।अधूरी सीवर लाइन पर भड़के कलेक्टर-कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जिला अस्पताल के अंदरूनी भाग में दो महीने से खुली सीवर लाइन और जमा गंदे पानी को देखकर जमकर नाराजगी जताई। कार्यपालन यंत्री गुप्ता को तलब कर कलेक्टर ने कहा कि ऐसा अधूरा काम तो जनता के प्रति अपराध है। उन्होंने जल्द से जल्द यह काम पूरा कर स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बेहतर प्रबंधन रखें सिविल सर्जन-कलेक्टर ने शिशु वार्ड, महिला वार्ड, प्रसूति वार्ड, ऑर्थोपेडिक वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, विकलांग पुनर्वास केंद्र, किचन एवं ओ.पी.डी. सहित चिकित्सकों के कक्षों का भी निरीक्षण किया। शौचालयों की सफाई व्यवस्था भी देखी। कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं आरएमओ को अस्पताल में बेहतर व्यवस्था और अच्छा प्रबंधन सुनिश्चित रखने की ताकीद दी।
No comments:
Post a Comment