क्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ बनाए रखने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने किसान महासम्मेलन को एतिहासिक रूपरूप देकर इसे सफल बनाने का जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, एडीजी श्री सरबजीत सिंह, आईजी श्री योगेश चौधरी, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया से चर्चा कर जरूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी.मीणा सहित आला अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कॉलेज की छात्र-छात्राओं से कहा कि खूब पढो और आगे बढो। पढाई में धनराशि को बाधक नहीं बनने दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक सीहोर सुदेश राय, विधायक भोपाल श्री विश्वास सारंग, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, पूर्व मंत्री श्री करनसिंह वर्मा, श्री अरविन्द मेनन, श्री अरविन्द भदौरिया, श्री जसपाल अरोरा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment