सेवानिवृत्ति कर्मियों का किया सम्मान
सीहोर| संयुक्त कलेक्टर राजकुमार खत्री द्वारा सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आप अपने जीवन के अनुभवों से दूसरों को लाभ पहुंचाये और स्वस्थ्य रहकर अपने आपको कामों में व्यस्त रखें। यदि पेंशन संबंधी प्रकरणों में कोई दिक्कत आऐ तो तत्काल संपर्क करें।जिला पेंशन अधिकारी श्री पारस उईके ने बताया कि माह फरवरी,16 में 25 शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हुए हैं जिन्हें पीपीओ जारी किए गए। सेवा निवृत्त होने वालों में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री किसनलाल मालवीय, वाहनचालक श्री अब्दल अजीज वन मण्डल के स्टेनो श्री राधेश्याम गौड, सहा.वर्ग-2 स्व.श्रीमति सावित्री तिवारी, वन पाल श्री सरीफ खान, सहा. वन संरक्षक श्री विजय बहादुर सिंह ईईपीएचई के सहा.फीटर श्री वहीद खान उपसंचालक पशुचिक्तिसा के एवीएफओ श्री रतनसिंह राजपूत उपसंचालक कृषि के सहा.मि.परि.अधि. श्री लीला किसन गौर, एडीओ स्व.श्री मनोहर लाल देवल अनु. अधि. कृषि के आरएईओ श्री बापूलाल बडोदिया, आरएईओ श्री प्रेमसिंह ठाकुर उत्कृष्ट डिग्री कालेज के स्वीपर स्व.श्री देवलाल जिला परिवहन विभाग के सहा.ग्रेड-3 श्री ओमप्रकाश सुगंध ईईडब्ल्यूआरडी के अमीन श्री कमलसिंह विश्वकर्मा आदिमजाति कल्याण विभाग के भृत्य श्री रामकिशन धुर्वे तहसील बुधनी के पटवारी श्री हरनाथ सिंह शा.उ.मा.वि.बालक आष्टा सहायक शिक्षक स्व श्री नारायण प्रसाद राठौर शा.उ.मा.वि.जावर प्र.अ.श्री भानूलाल मालवीय शा.उ.मा.वि.बुधनी सहायक शिक्षक श्री किसनपाल सिंह शा.उ.मा.वि.देवडिया प्र.अ.श्री कैलाश चन्द्र मालवीय बाल विकास विभाग वाहन चालक श्री मंसूर बेग शा.कन्या उ.मा.वि.रेहटी भृत्य श्रीमति छोटी बाई पुलिस विभाग प्रधान आरक्षक श्री सियाराम तथा एएसआई श्री हरविलास शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment