मीडियेशन को न्यायालीन प्रक्रिया का अंग बनाना प्रमुख उद्देश्य -गुप्ता
उज्जैन|मीडियेशन योजना का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जे.पी.गुप्ता ने मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में कही। इसके साथ ही मण्डल अभिभाषक संघ के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मीडियेशन योजना नागरिकों को शीघ्र सरल व सस्ता न्याय प्रदान कराने के लिए सशक्त माध्यम के रूप में उभरी है। इसलिए यह धीरे-धीरे न्यायालीन प्रक्रिया का अंग बन जाये इसका लाभ नागरिकों को प्राप्त हो पायेगा। कार्यक्रम को मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री योगेश व्यास ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभिभाषक संघ सम्पूर्ण योगदान देगा।इस अवसर पर मीडिएटर सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री डी.एस.मालवीय, मीडिएटर सुश्री किरण जुनजा, श्री हरदयालसिंह ठाकुर, श्री प्रेमनारायण जोशी एवं अधिवक्ता श्री कैलाश् नागर ने अपने-अपने विचार मीडिएशन विषय पर रखें। इस दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला रजिस्ट्रार श्री आशुतोष शुक्ल ने किया एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार चड़ार ने प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment