सिंहस्थ सेवादल ने किया शिविर स्थलों का भ्रमण
उज्जैन| सिंहस्थ सेवादल के अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तोड़ा, सिंहस्थ सेवादल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार, श्री सुभाष गौड़ के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं सिंहस्थ सेवादल के सदस्यों द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शिविर स्थलों का भ्रमण किया गया।सिंहस्थ सेवादल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधनगर उज्जैन में एकत्रित हुए। यहाँ से तीन दलों में सेवादल के पदाधिकारी शिविर स्थलों के भ्रमण हेतु रवाना हुए। प्रथम दल द्वारा श्री प्रकाश चित्तोड़ा के नेतृत्व में भारत स्काउट गाईड के शिविर स्थल देखे गए। इसमें अंकपात शिविर के आवंटन के संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को अवगत कराया गया।द्वितीय दल द्वारा द्वारा संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग उज्जैन श्री अरविन्दसिंह के नेतृत्व में मा.वि. ऋषिनगर, सामुदायिक भवन महानन्दा नगर, कन्या छात्रावास पोलिटेक्निक विक्रमनगर, मा.वि. एवं उ.मा.वि. पंवासा आदि शिविर स्थलों का भ्रमण किया गया। इसी प्रकार तृतीय दल द्वारा पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार एवं श्री सुभाष गौड के नेतृत्व में शा.हाईस्कूल फाजलपुरा, निकास चौराहा, पुराना नगर-निगम, छोटी रपट सेवा समिति कैम्प, प्रा.वि. मा.वि. गोन्सा, हाईस्कूल मोहनपुरा, भूखीमाता कैम्प आदि स्थलों का भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान श्री भरत व्यास, श्री राजेश लश्करी, श्रीमती मधु भार्गव, श्री हरिदत्त शर्मा, श्री अनोखलाल शर्मा, श्री सदाशिव वर्मा, श्री रामसिंह बनिहार, श्री पवन कुमार, श्री राजेश गंधरा, श्री महेशसिंह बैस, श्रीमती पूर्णिमा लोदवाल, श्री सुरेन्द्र पांचाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment