खुले में शौचमुक्त होने पर होगा भव्य समारोह

उज्जैन|कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने आज शनिवार की दोपहर बृहस्पति भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद पंचायतवार स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा की। जिले में जो जनपद पंचायत खुले में शौचमुक्त हो गई हैं, उनकी पूरी टीम को जिला मुख्यालय पर भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समस्त जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे 10 मार्च तक अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करवायें। जिन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, उन ग्राम पंचायतों में एक मार्च को उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर वातावरण निर्माण किया जाये।कलेक्टर ने जनपद पंचायतवार समीक्षा कर निर्देश दिये हैं कि समस्त गांव स्वच्छ हों, उन्हें चमन किया जाये और प्रदेश में हमारा जिला खुले में शौच से मुक्त हों। वर्तमान में उज्जैन शहर में सिंहस्थ होने के उद्देश्य से ‘ग्रीन सिंहस्थ-क्लीन सिंहस्थ’ में ई-रिक्‍शा पांच विभागों के माध्यम से शहर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शहर को प्रदूषणमुक्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। शहर एवं जिले का पर्यावरण बेहतर हो, इस प्रकार काम करना होगा। जागरूक ग्रामीणों की 10-12 व्यक्तियों की टीम का गठन कर क्लस्टरवार उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। निगरानी दलों को सक्रिय करें, गांव में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करने जाये और अगर जाते हैं तो निगरानी दल उन्हें विन्रतापूर्वक समझाईश दें। समीक्षा के दौरान बड़नगर जनपद के सीईओ ने अवगत कराया कि ग्राम खरसोदखुर्द के सरपंच एवं सचिव के झगड़े के कारण प्रगति नहीं आ रही है। कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए एसडीएम को निर्देश दिये कि धारा 40 के तहत सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही करे और पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया जाये शौचालय बनाना एवं उपयोग करना आवश्यक है, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य पूर्ण होने पर स्वीकृति हेतु फाईलें जिला पंचायत उज्जैन को क्रमवार भेजी जायें। साथ ही ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी शीघ्रता से किया जाये। जिन जनपद पंचायतों में काम अच्छे हो रहे हैं, उन अधिकारियों की मुक्तकंठ से सराहना की। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, उज्जैन एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह आदि उपस्थित थे।
 

No comments:

Post a Comment