मेला क्षेत्र के विद्युत पोलों पर भी होगी सिंहस्थ की ब्राण्डिंग
उज्जैन| महज 54 दिनों बाद आस्था और आध्यात्म का महासमागम सिंहस्थ कुंभ महापर्व उज्जैन में प्रारम्भ होगा। यह 22 अप्रैल 2016 से 21 मई 2016 तक चलेगा। सिंहस्थ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये मध्य प्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न आयामों का बखूबी उपयोग करते हुए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेला क्षेत्र एवं शहर के सात हजार से अधिक विद्युत पोलों में भी सिंहस्थ की ब्राण्डिंग की जायेगी। विद्युत पोलों पर ग्लोसाइन बोर्ड लगाये जायेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंहस्थ आगमन पर अभिनन्दन के साथ ही इस महापर्व में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के प्रति आभार भी प्रकट करेंगे।
No comments:
Post a Comment