महापौर द्वारा विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ
रीवा|विकास दशक के अवसर पर शासन की उपलब्धियों व विकास कार्यो से जन-जन को अवगत कराने के आशय से जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा स्थानीय कोठी कम्पाउण्ड में एक विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। राज्य स्तर से लगाई गई इस प्रदर्शनी के प्रति लोगों में बड़ा उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आ रहे हैं। महापौर नगर पालिक निगम रीवा ममता गुप्ता ने आज इस प्रदर्शनी का फीता काटकर औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता को प्रदर्शनी के माध्यम से शासन द्वारा एक दशक में किये गये विकास की झलक देखने को मिलेगी। इसके माध्यम से आमजन विकासात्मक प्रगति से अवगत भी हो सकेंगे।इस दौरान संयुक्त संचालक अतुल खरे ने महापौर को विकास दशक प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जिसमें प्रदेश स्तर सहित जिला स्तर में हुए विकास कार्यो की झलक परिलक्षित हो रही थी। इसी दौरान प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर सहायक संचालक उमेश पाराशर, पी.आर.ओ. शिव प्रसन्न शुक्ला, फोटो अधिकारी सुरेन्द्र पाठक, प्रचार सहायक रामानुज वर्मा सहित पत्रकार एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment