अनुदान की राशि सीधे कृषक के खाते में होगी जमा

देवास| खरीफ एवं रबी वर्ष 2015-16 में सहकारी संस्था, बीज उत्पादक संस्थाओं, मप्र राज्य बीज एवं फॉर्म विकास निगम, कृषक भारती को-ऑपरेटिव्ह लिमिटेड एवं राष्ट्रीय बीज निगम से कृषकों द्वारा बीज क्रय करने पर अनुदान दिया जाता है। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अनुदान की राशि सीधे कृषक के बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिए हैं।उप संचालक कृषि केसी वास्केल ने बताया है कि सोयाबीन बीज पर 600 प्रति क्विंटल, मूंग बीज पर 2500 प्रति क्विंटल, मक्का बीज पर 1500 प्रति क्विंटल, अरहर बीज पर 2500 प्रति क्विंटल, उड़द बीज पर 2500 प्रति क्विंटल, चना देसी बीज पर 1600 प्रति क्विंटल, चना काबूली बीज पर 1600 प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची बोनी किस्त बीज पर 1000 प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची बोनी किस्म बीज पर 800 प्रति क्विंटल, सरसों बीज पर 1200 प्रति क्विंटल तथा मूंग बीज ग्रीष्मकालीन पर 2500 प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाना है। अनुदान देने की प्रक्रिया किसानों के बैंक एकाउंट नंबर नहीं मिलने से अभी आरंभ नहीं हो सकी है।श्री वास्केल ने बताया है कि कृषकों को सोयाबीन वितरण अनुदान 5 हेक्टेयर तक, गेहूं 2 हेक्टेयर एवं चना 1.60 क्विंटल सीमा तक वितरण अनुदान देय होगा। वितरण अनुदान भुगतान की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही लागू रहेगी। देयक की मूल प्रति खसरा बी-1 की प्रति सहित आवेदन, राष्ट्रीकृत बैंक के खाता की पासबुक छायाप्रति संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे की बीज वितरण अनुदान राशि का कृषकों के बैंक खातों में सीधे जमा किया जा सके।

No comments:

Post a Comment