आपसी समझौते से प्राप्त हो सकता है न्याय - श्रीवास्तव

 बडवानी| आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणो के निराकरण हेतु श्री आरके श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जिला न्यायालय बड़वानी में किया गया।बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बताया कि मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के प्रकरणो का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराये जाने का सुनहरा अवसर है, लोक अदालत के माध्यम से लम्बे समय से चली आ रही न्यायालयीन प्रक्रिया कुछ समय मे ही आपसी समझौते द्वारा निराकृत हो जायेगी। उक्त बैठक में राष्ट्रीयकृत एवं प्रायवेट बीमा कम्पनियो के चीप रीजनल मैनेजर एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे। बैठक में चीफ रीजनल  मैनेजर एवं अधिवक्तागण द्वारा प्रकरणो के निराकरण कर आवेदको को लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री अखिलेश जोशी, अपर जिला न्यायाधीश सुश्री साधना माहेश्वरी, सचिव एवं न्यायाधीश वर्ग-1 श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री पीके मुकाती अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, कुमारी अंकिता प्लास जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री केटी मण्डलोई, श्री जेसी शर्मा, श्री जीएल मण्डलोई, श्री सोहनलाल पाटीदार, श्री ऋषभी एन दोशी आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment