बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान - प्रशिक्षण सम्पन्न

दतिया|संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष एवं संचालनालय महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश के संयुक्त प्रयासों से धरती संस्था मुरैना द्वारा चलाये जा रहें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत महिलाओ के प्रति संवेदनशीलता को बढाने व वर्तमान परिपेक्ष में महिला/बालिका हिंसा, गिरते हुए शिशु लिंगानुपात, बाल विवाह, दहेज को रोकने तथा पी.सी.-पी.एन.डी.टी एक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु समुदाय में जागरूकता लाने व उनकी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल तान्या पैलेस में किया गया। प्रशिक्षण में दतिया जिले के समस्त विकासखण्डों के प्रतिभागी जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, एडवोकेट एवं स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में बी.एल. विश्नोई जिला महिला बाल विकास अधिकारी, श्रीमती नेहा सिंह जिला समन्वक जन अभियान परिषद, श्री बद्रीप्रसाद साहू जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उपस्थिति थे। प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रुप में श्रीमती दीपमाला बामने एम पी व्ही एच ए इन्दौर, देवेन्द्र भदौरिया संचालक धरती संस्था,रामजीशरण राय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं श्रीमती निधि तिवारी क्षेत्रीय समन्वयक बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम धरती संस्था थे।प्रशिक्षण में जैण्डर एवं सेक्स में क्या अन्तर है?, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, भारत, मध्यप्रदेश एवं दतिया जिले में ल्रिग अनुपात की स्थिति के साथ ही महिलाओं पर होने वाले विभिन्न प्रतिरूपों हिंसा के बारे में एवं गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम 1994 आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों द्वारा जिले में भावी गतिविधियों की समूह चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। प्रशिक्षण में एस.आर. चतुर्वेदी, अशोक शाक्य, डॉ. बबीता विजपुरिया, उमा नौगरइया, दया मोर, रंजना भटनागर, पिस्ता राय, गजेन्द्र पाण्डे, उर्मिला कुशवाह, सुमिता खरे, एस.के. पाठक, कुलदीप श्रीवास्तव, मालती श्रीवास्तव, रामकुमार दुवे, जीतेन्द्र मिश्रा आदि की उपस्थिति रहीं।

No comments:

Post a Comment