रैन बसेरा में बेहतर सुविधाएं हो -टण्डन
विदिशा|विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य अधिकारियों ने रात्रि में विदिशा नगर के सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बस स्टेण्ड और जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर विश्राम कर रहें आमजनों से भेंटकर उन्हें रैन बसेरा में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। मौके पर भेजने की व्यवस्था भी क्रियान्वित की गई। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने निकाय अमले को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय, रेल्वे स्टेशन परिसर में रैन बसेरा में मुहैया सुविधाओं की जानकारीयुक्त सूचना पटल लगाए जाने के निर्देश दिए।एसडीएम श्री अहिरवार ने स्टेशन परिसर में निराश्रितों से चर्चा करते हुए उनसे कहा कि रैन बसेरा में आप सभी के रूकने की व्यवस्था की गई है। ऐसे वृद्वजन जो वृद्वाश्रम में रहना चाहते है उनके लिए जिला मुख्यालय पर संचालित वृद्धाश्रम में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आप सब की सहमति हो तो यथा योग्य स्थल पर आपको पहुंचाने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं निकाय के अधिकारी व अमला साथ मौजूद था।
No comments:
Post a Comment