जनसुनवाई में आए 176 आवेदक -निराकरण

राजगढ़|जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आए 157 आवेदकों की सुनवाई कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा की गई। उन्होंने आवेदक को अपने सामने कुर्सी में बैठाकर उसकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। इनमें इंदिरा आवास, बीपीएल सूची में नाम जोडने, वृध्दावस्था पेंशन दिलाए जाने एव खपत से अधिक विद्युत देयक मिलने, आर्थिक सहायता आदि से संबंधित आवेदक शामिल थे।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कुलेश,एसडीएम श्री कमलेश भार्गव,डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एस.मालवीय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे एवं समस्याओं का निराकरण किया।

No comments:

Post a Comment