भोपाल|मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों में शिवराज सिंह चौहान का मैजिक फीका पड़ता दिख रहा है| आठ नगरीय चुनावों में से पांच जगहों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की, जबकि भाजपा तीन जगहों पर सिमट गई. पिछले चुनावोें में आठ जगहों में से सात पर भाजपा ने जीत हासिल की थीं.भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर नगर पालिका, शाहगंज नगर परिषद में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मंदसौर नगर पालिका में भाजपा को जीत हासिल हुई है.रतलाम चुनाव के बाद कांग्रेस ने एक ओर जोरदार वापसी करते हुए शाजापुर नगर पालिका के अलावा भेड़ाघाट, ओरछा, रतलाम जिले के धामनोद और सीधी जिले के मझौली में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया.सीहोर में भाजपा ने लहराया जीत का परचम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की अमिता अरोड़ा ने 7523 वोटों से जीत हासिल की है. पार्षद पद के लिए चुनाव में 35 सीटों में से भाजपा ने 19 वार्ड में जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवारों को केवल तीन वार्ड में जीत हासिल हुई.शाहगंज में कांग्रेस का सूपड़ा साफ-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के शाहगंज नगर परिषद में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. भाजपा के उम्मीदवारों ने सभी 15 वार्डों में जीत दर्ज की हैं. कांग्रेस यहां खाता भी खोल नहीं सकी है.नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भी भाजपा के भैयालाल गौर ने 1870 वोट से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के नरेश गौर को करारी शिकस्त दी.भेड़ाघाट में डूबी भाजपा-जबलपुर जिले के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शैला जैन ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 10 जगहों पर भी कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है.कांग्रेस की शैला जैन ने यहां भाजपा की मालती व्यास को करीब 600 मतों से हरा दिया. शैला जैन को 1800 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को करीब 1200 वोट मिलें.अध्यक्ष पद के अलावा पार्षद पद के चुनाव में कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा. कांग्रेस ने 15 वार्डों में से 10 जगह पर जीत दर्ज की.मझौली अब कांग्रेस की झोली में-सीधी जिले की मझौली नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की रूबी सिंह ने जीत हासिल की है. हालांकि, पार्षद चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. 15 सीटों पर पांच पर भाजपा, चार पर कांग्रेस और छह पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.मंदसौर में भाजपा और शाजापुर में कांग्रेस-मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रहलाद बंधवार ने जीत दर्ज है, जबकि शाजापुर में कांग्रेस की शीतल भट्ट ने भाजपा की संगीता भंडावत को अध्यक्ष पद के चुनाव में शिकस्त दी.रतलाम में कांग्रेस का दबदबा-रतलाम जिले के धामनोद में कांग्रेस की उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है.ओरछा में भी कांग्रेस-टीकमगढ़ जिले के ओरछा नगर परिषद में कांग्रेस की राजकुमारी यादव ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार को 132 वोटों से हराया. इसके अलावा पार्षद चुनावों में भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं.|

No comments:
Post a Comment