शिकायत निवारण शिविर मे शतप्रतिशत हो लाभान्वित - भोसले

कलेक्टर आर.आर.भोंसले के लिए चित्र परिणामसिहोर|मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.आर.आर. भ़ोंसले ने बताया कि समस्त विकासखण्डो मे शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरो मे साधिकार अभियान के तहत् चिन्हांकित पात्र हितग्राहियो के साथ योजनाओ के लाभ से वंचित ग्रामीणो का स्थल पर निराकरण किया जावेगा।आज से होगा शिविरो का आयोजन-डॉ.भोसले ने बताया कि जनपद पंचायत सीहोर के श्यामपुर, आष्टा मुख्यालय, इछावर के दीवडिया, बुदनी मे सलकनपुर एवं नसरूल्लागंज के चकल्दी मे 09 दिसम्बर, 2015 से शिकायत निवारण शिविर आयोजित होंगे। 11 दिसम्बर को सीहोर के थूना कलां, आष्टा के खाचरोद, इछावर के भाउखेडी, बुदनी के जहानपुर एवं नसरूल्लागंज के गोपालपुर मे शिविर होंगे आयोजित। 16 दिसम्बर को तीसरे चरण मे वि.ख. सीहोर के बिलकिसगंज, आष्टा के जावर, इछावर के अमलाहा, बुदनी के सरदारनगर एवं नसरूल्लागंज के लाडकुई मे विभाग प्रमुख शिविरो मे उपस्थित होकर ग्रामीणो की समस्या का निराकरण करेंगे। शिविर के बाद पात्र रहे बंचित तो होगी कार्यवाही-डॉ. भोसले ने बताया कि सीहोर जिले के कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करने की मनशा से शिविरो का आयोजन किया है। साथ ही कडे निर्देश जारी किये गये है कि शिविर आयोजन के बाद किसी भी प्रकार का शिकायती आवेदन प्राप्त होने पर विभाग प्रमुख उत्तरदायी होंगे तथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतो को निर्देशित किया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ समन्वय स्थापित कर मैदानी अमले के माध्यम से ग्रामीणो को शिकायत निवारण शिविरो के आयोजन की सूचना देकर स्थल पर शिकायत निवारण की कार्यवाही विभाग प्रमुखो के उपस्थिति मे कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।  

No comments:

Post a Comment