इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मगुरूओं की बैठक सम्पन्न
मंदसौर| मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने के लिए आज जिला चिकित्सालय के एनएचएम हॉल आरसीएच/एनआरएचएम मंदसौर में धर्मगुरूओं की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण 7 से 17 दिसंबर तक जिले में संचालित हैं, को सफल बनाने के लिये धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख ने भाग लिया।बैठक में जिले में 2 साल तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित है, किन्ही कारणों से उन्होने टीका नहीं लगवाया है या संपूर्ण टीकाकरण नहीं करवाया है, उन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। सभी धार्मिक गुरूओं ने संयुक्त रूप से अपील की सही समय पर निर्धारित तालिका अनुसार पूरे टीके लगवाकर शिशु को 8 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। यह सारे टीके शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है। अब तो सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में शिशुओं को पेंटावेलेंट टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। यह 5 टीको का एक टीका है, जो पहले की अपेक्षा कही अधिक सुविधाजनक है। बच्चे का टीकाकरण कार्ड एवं तालिका स्वास्थ्य संस्था से दी जाती है, आपको सिर्फ एक जिम्मेदार माता-पिता का दायित्व निभाते हुए नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण स्थल पर ले जाकर बच्चे को टीके लगवाए सम्पूर्ण टीकाकरण से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक आशीर्वाद कोई नहीं हो सकता। जो सिर्फ आप अपने बच्चे को दे सकते है। आपके बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण प्रदान करने के अभियान का नाम है ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’। तो आइए हम सब जन्म से लेकर 2 वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण 7 से 17 दिसंबर तक करवाकर मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनायें। धार्मिक गुरूओं की बैठक में धार्मिक संस्थाओं से प्रजापति बृहमाकुमारी विश्वविद्यालय बहन समिता, गुरू सिंधसभा श्री वीरेन्द्रसिंह छाबड़ा, मकतबे मदार शिक्षक समिति श्री बाबूखां सिंगल, गायत्री परिवार श्री निर्मल मंडोवरा, वाल्मीकि समाज श्री राजाराम तंवर, पंचमुखी बालाजी महन्त श्री रामेश्वरदास महाराज, दशपुर विकास परिषद श्री कन्हैयालाल शर्मा, धर्म जागरण मंच श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय, दशपुर लोडिंग वाहन संघ मो. युसूफ नीलगर एवं पत्रकार संघ से श्री ब्रजेश जोशी उपस्थित थे। सभी ने एकमत होकर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाकर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनायें।
No comments:
Post a Comment