सिंहस्थ -अधिकारी-कर्मचारी अपने व्यवहार से आगन्तुकों का दिल जीतें

उज्जैन| संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने आज मेला कार्यालय में सिंहस्थ मेला कार्यालय में पदस्थ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर मेला कार्यालय के प्रबंधन एवं सुचारू संचालन से सम्बन्धित हिदायतें दीं। उन्होंने मेला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यवहार से आगन्तुक साधु-सन्तों एवं श्रद्धालुओं का दिल जीतें तथा मेला अवधि में किये जाने वाले कार्य को बोझ न समझते हुए मन से करें। संभागायुक्त ने कहा कि मेला कार्यालय में कार्य करना एक अलग वातावरण में कार्य करने जैसा है, इसलिये सभी कर्मचारी अपने आप को इसके अनुकूल बनायें। बैठक में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया एवं उप मेला अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।संभागायुक्त ने बैठक में उप मेला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधिनस्थों में नामजद काम का बंटवारा करें तथा विभागों के लाइजनिंग अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क रखें। संभागायुक्त ने मेला कार्यालय में प्राप्त होने वाली डाक के सम्बन्ध में आवक शाखा के लिपिक से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि महत्वपूर्ण डाक की पावती स्वयं उप मेला अधिकारी दें। साथ ही स्टेशनरी का सदुपयोग करने व फाइल के मूवमेंट में शासकीय प्रक्रिया का ध्यान रखने को कहा है |मेला कार्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस होगी-संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि मेला कार्यालय में थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगाई जाये, जिससे कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस ली जा सके। उन्होंने भण्डार लिपिक को भण्डार क्रय नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही मेला कार्यालय में सत्कार अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री जयन्त जोशी को नियुक्त करने को कहा है।भूखण्ड आवंटन की अद्यतन स्थिति का बोर्ड लगायें-बैठक में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने उप मेला अधिकारी श्री अनिल पटवा को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय के बाहर बोर्ड लगायें, जिसमें प्रतिदिन आवंटित किये जाने वाले भूखण्डों की जानकारी अंकित हो। बैठक में जानकारी दी गई कि आज दिनांक तक मेला क्षेत्र के 4100 भूखण्ड में से 600 भूखण्ड आवंटित कर दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment