कार्पोरेट फिल्म ‘‘संकल्प‘‘ को नेशनल अवार्ड

भोपाल । पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्मित कॉर्पोरेट फिल्म ‘‘संकल्प‘‘ आॅनलाईन कनेक्शन सेवा के वृत्त चित्र को नेशनल द्वितीय पुरस्कार मिला है। इसी प्रकार कंपनी के न्यूज लेटर ‘‘मध्यक्षेत्र विद्युत संदेश‘‘ को पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया को प्रथम पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया के 37वें सम्मेलन में ‘‘अमूल‘‘ के प्रबंध संचालक श्री आर.एस.सोढी (एमडी गुजरात को आॅपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, आणद) ने प्रदान किया।इस अवसर पर गुजरात सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रवि सक्सेना पी.आर.एस.आई. के नेशनल प्रेसिडेंट श्री अजीत पाठक सहित समूचे देश के 250 से अधिक मीडिया प्रोफेशनल, जनसंपर्क अधिकारी एवं पत्रकारिता एवं संचार के विद्यार्थी शामिल हुए।मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी, डीजीएम (आईटी) श्री आदर्श दुबे एवं श्रीमती हनी शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन/प्रशासन) श्री रत्नाकर झा ने कंपनी के कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment