संचार प्रतिनिधियों ने किया मेला क्षेत्र का अवलोकन
उज्जैन| संभागीय जनसपंर्क कार्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित जिला एवं संभाग स्तरीय मीडिया कार्यशाला में संभाग के नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा और देवास जिले के संचार प्रतिनिधियों और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में सभी संचार प्रतिनिधियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ मेला क्षेत्र का अवलोकन कराया गया। मीडियाकर्मियों ने सिंहस्थ के निर्माण कार्य देखे और कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान मध्यप्रदेश माध्यम के ओएसडी श्री पुष्पेन्द्र पालसिंह भी मौजूद रहे। सिंहस्थ कार्यों का अवलोकन की शुरूआत गऊघाट में नवनिर्मित जल शोधन संयंत्र से हुई। यहाँ पर जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ 2016 के मद्देनजर उज्जैन में 7.75 मिलीयन गैलन (एमजीडी) के दो जल शोधन संयंत्र स्थापित किये गये हैं। इनमें गऊघाट पर निर्मित यह प्लांट 6 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से तैयार हुआ है। इससे सिंहस्थ के दिनों में 6 मिलीयन गैलन (एमजीडी) पानी के का शोधन किया जाएगा। साथ ही यह उज्जैन के लिए स्थायी सौगात भी है।गऊघाट के बाद संभाग के संचार प्रतिनिधियों ने चिन्तामन ओव्हर ब्रिज और भूखीमाता से दत्त अखाड़ा तक घाटों का भी अवलोकन किया। इनके बाद पत्रकारों का दल समानान्तर पुल पहुंचा। यहाँ पर भी जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा सिंहस्थ अवधि में इस पुल के महत्व और उपयोगिता की जानकारी दी गई। समानान्तर पुल के बाद मौजमखेड़ी मार्ग से उन्हेल रूट के अवलोकन के दौरान संचार प्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन ऋणमुक्तेश्वर पुल को भी देखा। इस अवसर पर श्री शर्मा ने सिंहस्थ अवधि के दौरान क्राउड मैनेजमेंट के लिए उपयोग में लाए जाने वाले इस पुल की उपयोगिता की जानकारी दी। इसके बाद पत्रकारों के दल ने खान डायवर्शन कार्य को देखने के साथ ही इनर रिंग रोड का भी अवलोकन किया। इस दौरान उप संचालक जनंसपर्क पंकज मित्तल ने संभाग के संचार प्रतिनिधियों को इनर रिंग रोड़, सैटेलाइट टाउन और मेला क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी देने के साथ ही शिप्रा शुद्धीकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों को भी बताया। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक सुनील वर्मा, पुष्पेंद्र वास्कले, जनसम्पर्क अधिकारी संतोष उज्जैनिया, शकील एहमद खान, संजय ललित, गय्यूर खान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment