शांतिपूर्ण रहा नगरीय निकायों में मतदान
सीहोर| जिले के दो नगरीय निकायों क्रमशः नगरपालिका सीहोर तथा नगर परिषद शाहगंज में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री मोतीसिंह का सतत् प्रेक्षण, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया के निरंतर मार्गदर्शन एवं निरीक्षण और इनके द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुरूप की गई चाक-चौबन्द व्यवस्था के चलते लोकतंत्र का महायज्ञ निर्विध्न संपन्न हुआ।मतदान को लेकर रहा उत्साह-कडाके की ठंड के बावजूद दोनों नगरीय निकायों के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। नये मतदाताओं के साथ बुजुर्गों ने भी बढचढकर मतदान में भागीदारी सुनिश्चित की। कलेक्टर डॉ. खाडे ने लोकतंत्र के इस महापर्व में एक मतदाता के कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान किया। शाहगंज में 87.91 तथा सीहोर में 74.06 प्रतिशत रहा मतदान-उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि सायं पांच बजे तक शाहगंज नगर परिषद में 87.91 प्रतिशत मतदान रहा जिसमें पुरूष मतदाता 90.03 प्रतिशत तथा महिला मतदाता का 85.52 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार नगरपालिका सीहोर में 74.06 प्रतिशत रहा जिसमें पुरूष मतदाता 77.49 प्रतिशत तथा महिला मतदाता 70.63 प्रतिशत रहा।26 को होगी मतगणना- सभी ई.व्ही.एम. कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई है। अब 26 दिसम्बर को मतगणना हेतु प्रयुक्त की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment