खुले में शौच मुक्त -राजपुरा पहली ग्राम पंचायत

धार|राजपुरा ग्राम पंचायत सरदारपुर जनपद की ऐसी पहली पंचायत है, जो खुले में शौच से पूर्णतया मुक्त हो गई है। इस आशय की घोषणा सरपंच राजपुरा श्री सुभाष पटेल ने शुक्रवार को राजपुरा में स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय के बीच की। इस अवसर पर विधायक श्री वेलसिंह भूरिया तथा कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत विशेष रूप से पहुंचे तथा गॉव में निकाली गई गौरव यात्रा में भाग लिया। स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री वेलसिंह भूरिया ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है। हर घर, गॉव, मोहल्ला, शहर साफ-सुथरा हो इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है तथा स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। गन्दगी से बीमारियॉ फैलती है। उन्होने राज्य शासन की गॉव, गरीबमहिलाओं व किसानों के हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। विधायक श्री भूरिया ने राजपुरा में कचरा वाहन हेतु 2.00 लाख रूपये तथा अमझेरा में नालियों की सफाई के लिए 8.00 लाख रूपये से मशीन दिए जाने की घोषणा की। राजपुरा में पीने के पानी की समस्या के हल के लिए जनसहयोग से राशि एकत्रित करने का आग्रह करते हुए विधायक निधि से 1.00 लाख रूपये का सहयोग करने की घोषणा भी की।कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदारपुर जनपद की खुले में शौच मुक्ति होने वाली पहली ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामवासियों को बधाई दी तथा दूसरे गॉवों विशेषकर अमझेरा सरपंच व सचिव को सीख लेकर खुले में शौच मुक्ति हेतु प्रयास करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि खुले में शौच से न केवल गंदगी होती है, बल्कि संक्रमण से बीमारियॉ भी फैलती है। केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से ही नही, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी शौचालय जरूरी है। सर्पदंश के 75 प्रतिशत प्रकरण खुले में शौच में जाने के कारण होते है। उन्होने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा की दृष्टि से भी पुरूषों को आगे आकर शौचालय बनवाना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने राजपुरा ग्राम में 145 बायोगैस संयंत्र होने तथा पूरे गॉव में सीसी रोड होने की सराहना की। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने तालाब के घाट की स्वीकृति 14वें वित्त आयोग मद से स्वीकृत कराने की बात कही तथा ग्रामीणों से आग्रह किया कि तालाब में नाव भी डाले। जिला पंचायत सदस्य श्री कमलसिंह यादव ने भी अपने विचार रखे। प्रारंभ में सरपंच श्री सुभाष पटेल ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत सब्जियों की टोकरियॉ भेंट कर तथा पुष्पमालाओं से किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन अभियान तथा दूसरे उत्कृष्ट कार्यो के लिए पूर्व सरपंच श्री बाबूलाल पटेल, श्री गोपाल जी फौजी, आईजी मित्र मण्डल व अन्य का शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती कियावत ने स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, दुग्ध समिति कार्यालय का अवलोकन किया। स्कूल में शिक्षक श्री राजेन्द्र रघुवंशी की बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक वेलसिंह भूरिया, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री कमलसिंह यादव, श्री संजयसिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष श्री त्रिलोक पाल, किसान मोर्चा के श्री गंगाराम पाटीदार तथा अन्य प्रतिनिधिगण, तहसीलदार श्री जायसवाल, सीईओ जनपद पंचायत श्री के.के. उके व बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिलाएं, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे। 
 

No comments:

Post a Comment