डॉ. पस्तोर ने किया जिला कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण
मंदसौर|उज्जैन संभाग के कमिश्नर डॉ. रविन्द्र कुमार पस्तोर ने आज जिला कलेक्ट्रेट मंदसौर का वार्षिक निरीक्षण (रोस्टर इंस्पेक्शन) किया। कमिश्नर डॉ. पस्तोर कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं मे पहुंचे। शाखावार प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कामों की जानकारी ली और समुचित दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रानी बाटड़, एसडीएम श्री भण्डारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। जिला कलेक्ट्रेट के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ. पस्तोर ने क्रमशः कार्यालय अधीक्षक शाखा, स्थापना शाखा, शस्त्र लायसेंस शाखा, एससी-2 शाखा, भू-अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, मंत्रीगण शाखा, राजस्वगण शाखा, अपर कलेक्टर कोर्ट/ रीडर शाखा, नाजिर शाखा, कलेक्टर कोर्ट/रीडर शाखा, मालखाना, जिला निर्वाचन शाखा (स्थानीय एवं भारत निर्वाचन दोनों), अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा, अभिलेखागार सहित जिला खनिज कार्यालय का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने संबधित शाखा प्रभारियों से उनके कामों की जानकारी ली। कार्यालय अधीक्षक से सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। बताया गया कि कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित नहीं है। कमिश्नर डॉ. पस्तोर ने कर्मचारियों की ग्रेडेशन लिस्ट, स्थायीकरण, स्थापना संबंधी मुद्दे, सेवा सत्यापन व सर्विस बुक के बारे में भी जानकारी ली। मालखाने का निरीक्षण कर कमिश्नर डॉ. पस्तोर ने प्रभारी अधिकारी को इसका सत्यापन कराने को कहा। अभिलेखागार शाखा का मुआयना कर कमिश्नर डॉ. पस्तोर ने यहां रखे गये विधिवत रिकार्ड की सराहना की।कलेक्टर श्री सिंह ने कमिश्नर डॉ. पस्तोर को बताया कि कलेक्ट्रेट मंदसौर को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुविधा प्रदाय प्रणाली को निरंतर आधुनिक व और बेहतर बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment